चेन्नई। अभिनेता अल्लू अर्जुन अपने मेगास्टार चाचा चिरंजीवी की बुधवार रिलीज होने वाली फिल्म ‘कैदी नंबर 150’ में एक विशेष कैमियो करते हुए नजर आएंगे। यह तमिल ब्लाकबस्टर ‘कथ्थी’ की तेलुगू रीमेक है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “वह किसी तरह से इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे और चिरंजीवी सर ने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया। यह अर्जुन के लिए एक बहुत ही खास भूमिका है।”
विश्व भर में बुधवार को रिलीज हो रही इस फिल्म की शुरुआत में अर्जुन एक बहुत ही संक्षिप्त भूमिका में नजर आएंगे।
अर्जुन के अलावा चिरंजीवी के बेटे राम चरण की भी इस फिल्म में एक विशेष उपस्थिति होगी। वह एक विशेष गीत में थिरकते हुए नजर आएंगे।
वी.वी विनायक के निर्देशन में बनीं फिल्म में काजल अग्रवाल और तरुण अरोड़ा भी शामिल हैं। इस फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।
राम चरण के निर्माण में बनीं फिल्म पूरे विश्व भर में 2000 स्क्रीनों पर रिलीज की जाएगी। यह चिरंजीवी के करियर की काफी बड़ी रिलीज होगी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’