मुंबई। ‘एक वीर की अरदास वीरा’ में मां की भूमिका से पहचान बनाने वाली स्नेहा वाघ डेढ़ साल बाद टेलीविजन पर ‘शेर-ए-पंजाब : महाराजा रंजीत सिंह’ धारावाहिक से वापसी कर रही हैं। अभिनेत्री ने कहा कि वह इसमें अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित हैं।
अभिनेत्री स्नेहा महाराजा रंजीत सिंह की मां की भूमिका निभा रही हैं। इसका प्रसारण लाइफ ओके पर किया जाएगा। उन्होंने इस नाटक में एक पंजाबी मां की भूमिका निभाई है। वह रंजीत सिंह की मां राज कौर की भूमिका में हैं।
स्नेहा ने एक बयान में कहा, “यह पहली बार है कि कोई महाराजा रंजीत सिंह की जीवनी पर शो बना रहा है। इसकी अवधारणा में नवीनता है। मैं अपनी पंजाबी मां और पत्नी की भूमिका को लेकर उत्साहित हूं।”
भूमिका महत्वपूर्ण है और शो में चरित्र के पति की मौत के बाद रंजीत सिंह के काम को वह आगे बढ़ाती है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’