मेलबर्न। भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग ने आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
टूर्नामेंट के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बुधवार को सानिया-डोडिग की जोड़ी ने भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और गैब्रिएला डाब्रोव्स्की की जोड़ी को मात दी।
सानिया-डोडिग ने बोपन्ना और डाब्रोव्स्की की जोड़ी को एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 12-10 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सानिया और डोडिग का सामना भारत के लिएंडर पेस और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस या आस्ट्रेलिया के सामंता स्तोसुर या सैम ग्रोथ में से किसी एक जोड़ी से होगा।
(आईएएनएस)
और भी हैं
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा