मुंबई। भारत के 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सैनिकों के साथ समय बिताने सीआईएसएफ मुख्यालय पहुंचे गुरमीत चौधरी ने कहा कि देश के नागरिक हमारे जवानों की वजह से सुरक्षित महसूस करते हैं।
सोमवार को सीआईएसएफ मुख्यालय पहुंचे गुरमीत ने जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा, “देश के प्रत्येक नागरिक इन्हीं (जवानों) की वजह से खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। चाहे जैसी भी परिस्थिति का सामना करना पड़े, उनके लिए देश की सुरक्षा मायने रखती है।”
“वे सच्चे हीरो हैं और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने का मौका मिला। कलाकारों के पास रिटेक का विकल्प है, लेकिन उनके लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति रहती है।”
गुरमीत को यहां जवानों के साथ डांस करने का मौका मिला।
इसके बाद उन्होंने कलाकारों और अनुशासित जवानों की जिंदगी के बारे में बातचीत की। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और कुछ कविताओं पर भी कुछ शब्द कहे।
इसके अलावा, महिलाओं के एक समूह ने गुरमीत के सामने मार्शल आर्ट पेश किया और बचाव के कुछ तरीके दिखाए।
गुरमीत ने महिला सैनिकों के साथ ‘खामोशियां’ और ‘तू हर लम्हा’ पर डांस भी किया।
(आईएएनएस)
और भी हैं
इंडियन मेन्स वियर ब्रांड ‘तस्वा’ के ‘बारात बाय तस्वा’ में रणबीर कपूर उतरे रैम्प पर
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच एनसीपी नेता के घर पहुंचे
खूबसूरत लहंगे में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर