✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

मारुति सुजुकी ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘ई विटारा’, 100 देशों में होगा निर्यात

 नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने शुक्रवार को ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) एसयूवी, ‘ई विटारा’ को इलेक्ट्रिक इको-सॉल्यूशन के साथ पेश किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘एचईएआरटीईसीटी-ई’ नाम के एक बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्लेटफॉर्म पर निर्मित यह इलेक्ट्रिक वाहन दो बैटरी विकल्पों 49 किलोवाट और 61 किलोवाट में पेश किया गया है और एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की दूरी तय करता है। देश को ईवी विनिर्माण के एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के अपने समर्पण की पुष्टि करते हुए कंपनी ने कहा कि ई-विटारा का जापान और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। चार ड्यूल टोन विकल्पों के साथ 10 रंगों में उपलब्ध इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत का खुलासा बाद में किया जाएगा।

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के प्रतिनिधि निदेशक और अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने कहा, “लीडिंग ऑटोमेकर का लक्ष्य तीन-आयामी रणनीति के माध्यम से ग्राहकों के लिए बीईवी को आकर्षक बनाना है। पहला है ऑप्टिमम परफॉर्मेंस के लिए बीईवी-डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म विकसित करना। दूसरा है ग्राहकों की आवश्यकताओं के आधार पर टारगेटेड मार्केट के लिए सही उत्पाद विकसित करना। तीसरा है हमारी वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं का लाभ उठाना और दुनिया के लिए एक ही स्थान पर विनिर्माण को केंद्रित करना।” उन्होंने कहा, “इस उद्देश्य के लिए हमने अपने क्वालिटी प्रोडक्ट और पैमाने की योग्यता के कारण भारत को वैश्विक विनिर्माण आधार के रूप में चुना है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेक इन इंडिया का विजन है। इलेक्ट्रिक एसयूवी एक इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सिस्टम के साथ पेश किया गया है, साथ ही ट्विन-डेक फ्लोटिंग कंसोल और 10-तरफा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीटें और सुरक्षा के लिए एक एडवांस टेक्नोलॉजी है।

मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी टेकाउची के अनुसार, गाड़ी में सात एयरबैग (ड्राइवर साइड के एयरबैग सहित) मानक के रूप में हैं और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ-साथ 60 विशेषताएं हैं। ई विटारा हाइली-एफिशिएंट बैटरी पैक विकल्पों के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 61 किलोवाट में 500 किमी से अधिक की दूरी तय करती है। उन्होंने बताया, “हमने ई विटारा को लेवल 2 एडीएएस, इंटीग्रेटेड डिजिटल डिस्प्ले और नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट जैसे कई प्रीमियम और एडवांस फीचर से लैस किया है।” ऑटोमेकर 1,500 ईवी-सक्षम सर्विस वर्कशॉप तैयार कर रहा है, जो एक हजार से अधिक शहरों में फैला होगा। –

-आईएएनएस

About Author