नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार तड़के दिल्ली पुलिस ने आपराधिक गिरोह के साथ मुठभेड़ के बाद एक वांछित गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25,000 रुपये का ईनाम था। पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ नेहरू प्लेस के इरोज होटल के पास सोमवार तड़के लगभग 2.30 बजे हुई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया।
पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने आईएएनएस को बताया कि बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए गोलियां चलाई, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने कहा, “मुठभेड़ के बाद अकबर उर्फ दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी आसिफ और अन्य मौके से फरार हो गए।”
अधिकारी ने बताया कि अकबर कुख्यात लुटेरा और झपटमार था।
उन्होंने कहा, “वह चोरी, लूट, चेन झपटमारी और हत्या के प्रयास में वांटेड था।”
उन्होंने यह भी कहा कि अकबर पर दक्षिण दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर में 2016 में हुए शूटआउट के बाद 25,000 रुपये का ईनाम रखा हुआ था।
बानिया ने कहा कि इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी, लेकिन वे जख्मी नहीं हुए, क्योंकि उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल