नई दिल्ली, 20 फरवरी। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने डीयू की पूर्व छात्रा रेखा गुप्ता के दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए गर्व और सम्मान की बात है कि दौलत राम कॉलेज की पूर्व छात्रा श्रीमती रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा मिलेगी कि अगर हमारे पूर्व के विद्यार्थी ऐसा कर सकते हैं तो हम भी कर सकते हैं। उनका जीवन बहुत लोगों की जिंदगी को बदलेगा। कुलपति ने रेखा गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वह दिल्ली के लिए अच्छा करेंगी और दिल्ली को आगे बढ़ाने में उनका भरपूर योगदान होगा।
और भी हैं
दिल्ली में विभागों का बंटवारा : रेखा गुप्ता ने अपने पास रखा वित्त-राजस्व, प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी
दिल्ली विश्वविद्यालय का 101 वां दीक्षांत समारोह 22 फरवरी को समारोह के मुख्य अतिथि होंगे केन्द्रीय शिक्षा मंत्री
यमुना की सफाई हमारा सबसे बड़ा संकल्प’, शपथ ग्रहण के बाद बोले प्रवेश वर्मा