मुंबई| अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को टूथपेस्ट ब्रांड कोलगेट एक्टिव सॉल्ट की ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है। इसकी घोषणा गुरुवार को हुई।
अनुष्का ने आईएएनएस से कहा, “भले ही दांतों की देखभाल के लिए यह पारंपरिक है लेकिन, जिसका सब उपयोग कर रहे हैं लेकिन यह आधुनिक भी है। मुझे भी यह पसंद है। मैं आधुनिक हूं और मैं अपना जीवन अपने तरीके से जीती हूं, लेकिन मैं अपनी विचार प्रक्रिया में पारंपरिक भी हूं। मैं बहुत साधारण हूं।”
अभिनेत्री-निर्माता हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘फिल्लौरी’ में नजर आईं थीं। उनका कहना है कि वह ऐसे ही ब्रांड का समर्थन करती हैं, जिसे वह खुद इस्तेमाल करती हैं।
उन्होंने कहा, “कोलगेट के साथ जुड़ना सचमुच खुशी की बात है। यह भारत में लगातार 6 वर्षों के लिए सबसे विश्वसनीय ब्रांड है। मुझे लगता है कि कोलगेट घर-घर में पहचाने जाने वाला नाम है, इसलिए मैं खुश हूं कि मैं कोलगेट जैसे मशहूर ब्रांड के साथ जुड़ी हूं।”
ऐसे समय में जब बॉलीवुड में सभी पर्दे पर खूबसूरत दिखने के लिए तरह-तरह के उपचार करते हैं। इस पर उनका कहना है कि वह सिर्फ ‘नानी के नुस्खे’ इस्तेमाल करना ही पसंद करती हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’