मुंबई| अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि फिल्म ‘अ जेंटलमैन : सुंदर सुशील रिस्की’ में अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ काम करना उनके लिए खुशी की बात है। 56 साल की उम्र में भी सनील उन्हें काफी फिट मालूम पड़ते हैं।
सिद्धार्थ ने अपने बयान में कहा, “वह साथ काम करने के लिए फिल्म उद्योग के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं। वह वास्तव में अपनी उम्र के हिसाब से बेहद फिट हैं।”
फिल्म के सह-निर्देशक राज निदिमोरू ने इसमें सुनील को लिए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, “हम उन्हें वास्तव में लेना चाहते थे और हमें उनका किरदार पसंद आया। उन्हें फिल्म की पटकथा पसंद आई।”
फॉक्स स्टार स्टूडियोज निर्मित ‘अ जैंटलमैन..’ में जैकलीन फर्नांडिज भी हैं। यह शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’