चंडीगढ़| डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने सिरसा शहर के बाहरी इलाके में डेरा मुख्यालय के पास सोमवार को दो कारों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना को राम रहीम को दुष्कर्म के मामले में सजा सुनाए जाने के कुछ देर पहले अंजाम दिया गया। सुरक्षा बल हालात को नियंत्रण में लेने के लिए तुरंत फुलकान गांव पहुंचे।
सेना व अर्ध सैनिक बलों सहित सुरक्षा बलों की तैनाती सिरसा के दोनों डेरा परिसरों के पास रही और प्रभावित जिले में कर्फ्यू सोमवार को भी जारी रहा।
गुड़गांव नगम निगम आयुक्त वी. उमाशंकर ने मीडिया से कहा, “स्थिति हमारे नियंत्रण में है। हमने अब तक संयम दिखाया है। अभी भी कुछ अनुयायी डेरा मुख्यालय में मौजूद हैं।”
उन्होंने कहा कि डेरा परिसर में अभी भी सैकड़ों अनुयायी मौजूद हैं।
दुष्कर्म के दोषी गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सजा सुनाई गई। राम रहीम को यह सजा अपने दो साध्वियों से दुष्कर्म व आपराधिक धमकी देने को लेकर सुनाई गई।
सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने रोहतक के सुनारिया जेल में बनी विशेष अदालत में राम रहीम को सजा सुनाई।
सीबीआई न्यायाधीश ने शुक्रवार को डेरा प्रमुख को दुष्कर्म का दोषी करार दिया था। यह शिकायत डेरा प्रमुख की दो साध्वियों ने 2002 में दर्ज कराई थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन