ओम कुमार, नई दिल्ली। गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से फरार उसकी गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने बड़ा खुलासा किया है।
आईबी ने दावा किया है कि हनीप्रीत की हत्या भी हो सकती है। इस अाशंका से इंकार नही किया जा सकता। इसके बावजूद पुलिस हनीप्रीत को ढूढने के लिए कई जगह छापेमारी भी कर रही है।
आपको बतां दे कि हनीप्रीत के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने पहले से ही लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ है। हनीप्रीत पर आरोप है कि राम रहीम को सजा मिलने के बाद उसने भगाने की साजिश रची थी साथ में हिंसा भड़काने का भी आरोप है।
हनीप्रीत की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर तथा पीलीभीत जिलों की नेपाल से लगी 550 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’