ओम कुमार, नई दिल्ली। गाजियाबाद पुलिस ने भाजपा नेता गजेंद्र भाटी की हत्या में शामिल एक शार्पशूटर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लोनी के सकलपुरा गांव में रहने वाले नरेंद्र फौजी को रविवार रात उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद अपना अपराध कबूल कर लिया,आगे पूछताछ में उसने बताया कि शर्मा के इशारे पर दिल्ली बोर्डर के पास स्थित खोड़ा में भाजपा नेता गजेंद्र भाटी की हत्या की थी।
पुलिस ने बताया कि इस हत्या के लिए 10 लाख में सौदा तय किया गया था जिसमें से 50 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे।
पुलिस ने हमलावर के पास से सफेद रंग की मोटरसाइकिल और एक पिस्तौल भी बरामद की है, जिनका हमले में इस्तेमाल किया गया था।
और भी हैं
मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से चार की मौत, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने अवैध निर्माण पर उठाए सवाल
ओडिशा : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने पुरी में किया दर्शन, कहा- ‘सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रही डबल इंजन सरकार’
वक्फ कानून’ पर सुनवाई : विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- ‘सुप्रीम कोर्ट से जरूर मिलेगी राहत’