नई दिल्ली (आमिर अली) : राजधानी दिल्ली में नव श्री धार्मिक लीला में रामलीला के मंचन में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया जाएगा। लीला को आकर्षक बनाने के लिए लाइट और साउंड में एआई का उपयोग होगा। इस बार कलाकार रामलीला में पूरा लीला मंचन करेंगे। वहीं, युवाओं को लीला से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही रामलीला कमेटी ने सुरक्षा के मद्देनजर रामलीला मे सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और साथ ही वॉलियंटरों की तैनाती की व्यवस्था भी की गई है।
यहाँ 1958 से निरंतर रामलीला का मंचन हो रहा है। नव श्री धार्मिक लीला कमेटी के चेयरमैन बलराम गर्ग ने बताया कि कमेटी इस वर्ष कई हाईटेक तकनीक का प्रयोग करेगी। रामलीला में विशाल एल ई डी स्क्रीन भी लगाई जाएगी जिस पर अधिक से अधिक रामभक्त रामायण के प्रसंगों के दृश्यों का देख सके और लीला के आनन्द ले सकें। वहीं विभिन्न मिलाप के दृश्यों को मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रावण जुटायु का हवाई युद्ध होगा और मायावी राक्षसों के संहार की लीला का प्रदर्शन भी हाईटेक होगा। लीला में तीनों लोकों से मेघनाथ भगवान लक्ष्मण के साथ हाईटेक युद्ध करेंगे। सीता स्वयंवर के लिए हाइड्रोलिक मब निर्मित किया जाएगा। हनुमान जी वायु मार्ग से संजीवनी बूटी लाएंगे।
भगवान राम का राक्षसों के साथ मायावी युद्ध होगा जिसमें भगवान श्रीराम द्वारा अग्निबाण – वर्षा वाण चलाये जायेंगे। इस बार लीला में कुछ नए प्रसग दिखाये जायेंगे। इस वर्ष हमारे यहां डान्स ड्रामा की प्रबलता रहेगी जिसने संगीत नृत्य के माध्यम से प्रसमों को दर्शाया जाएगा। कुछ नए प्रसंग भी दिखाये जाएंगे, लीला में बोम्बे के मशहूर डिजाइनरों द्वारा भगवान की पोशाक डिजाइन कराई गई है।
गर्ग ने बताया कि इस वर्ष मंच तीन मंजिला होगा, ओटीटी के कलाकार इस बार लीला में नजर आएंगे। राम के रूप में ओटीटी के जाने माने कलाकार प्रीओम कटारिया, श्रीकान्त वर्मा, प्रदीप मिश्रा भी भाग लेगे। लीला में 05 अक्टूबर को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। फिल्मों और हिन्दी धारावाहिकों के सेट डिजाइनर को लीला के मंच की साज सज्जा के लिए नियुक्त किया गया है मंच पर इस बार एलईडी लाइट लगाई गई हैं।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार