कपर्टिनो: एप्पल आईफोन और वॉच यूजर्स जल्द ही अपनी कारों को ‘डिजिटल की’ के माध्यम से अनलॉक कर पाएंगे। बीएमडब्ल्यू इस फीचर को सपोर्ट करने वाला पहला वाहन निर्माता है। आईओएस 14 में यह नई सुविधा उपलब्ध होगी, जिसे ‘कार की’ कहा जाएगा। इसमें नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक भी है, जो कुछ समय के लिए एंड्राइड में उपलब्ध था।
डिजिटल कार की सिस्टम के माध्यम से यूजर्स सुरक्षित तरीके से कार को स्टार्ट, अनलॉक कर पाएंगे।
एप्पल ने सोमवार को अपने वर्चुअल ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 20’ डेवलपर सम्मेलन में कहा, “इस नए डिजिटल कार की सिस्टम से आसानी से संदेश भेजा जा सकता है, और डिवाइस अगर खो भी जाता है तो यूजर्स आईक्लाउड की मदद से इस सुविधा को बंद कर सकते हैं। नए आईओएस 14 में एनएफसी सपोर्ट सिस्टम के साथ जल्द बाजार में उपलब्ध होने वाला है।”
एप्पल, यू1 चिप के माध्यम से दी जाने वाली स्थानिक जागरूकता के लिए अल्ट्रा वाइडबैंड तकनीक पर आधारित डिजिटल कार की का नेस्ट जनरेशन भी लॉन्च करेगा।
यह यूजर्स को अपनी जेब या बैग से आईफोन को निकाले बिना ही कार को अनलॉक करने की अनुमति देगा। यह सुविधा अगले साल उपलब्ध होगी।
बीएमडब्ल्यू जुलाई में बिक्री पर जाने वाली अपनी 5 श्रंखला के साथ एप्पल कार की का समर्थन करने वाला पहला वाहन निर्माता होगा।
–आईएएनएस
More Stories
2000 रुपये भुगतान कर भारत में गैलेक्सी एस 21 पहले से बुक करें
सैमसंग अगले हफ्ते लॉन्च करेगी गैलेक्सी एस21 स्मार्टफोन
सरकारी कार्यालयों को पेपरलेस बनाने के लिए नए तरीके खोजें : राष्ट्रपति