नई दिल्ली: दिल्ली में कोराना से संक्रमित व्यक्तियों की मौत के आंकड़े को लेकर भाजपा हमलावर है। भाजपा युवा मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके सुनील यादव ने राज्य सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि परफॉर्मेंस अच्छी दिखाने के लिए केजरीवाल सरकार इस संकट की घड़ी में दिल्ली की जनता को धोखा दे रही है। भाजपा नेता सुनील यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल से पांच सवाल भी पूछे।
उन्होंने कहा, “आज मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले कालीबाड़ी मार्ग पर छह कोरोना मरीजों के परिवार से मिला। जिन की रिपोर्ट छह मई को आ गई थी। लेकिन अब तक उन्हें कोई देखने नहीं आया है न ही क्वारंटीन किया गया। जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पहला सवाल यह है कि कालीबाड़ी में संक्रमित मिले छह लोगों को कब तक सहायता पहुंचाएंगे।”
सुनील यादव ने कहा कि केजरीवाल सरकार कोरोना से सिर्फ 66 मौतों की बात कह रही है, जबकि सिर्फ चार बड़े अस्पतालों में मौत का आंकड़ा 116 तक पहुंच गया। दिल्ली की जनता से ये आंकड़े क्यों छिपाए जा रहे हैं।
सुनील यादव ने तीसरा सवाल पूछते हुए कहा कि दिल्ली मे शराब की दुकानें खोलकर कोरोना की आग में जलने के लिए शहर को क्यों छोड़ दिया गया। चौथा सवाल कि दिल्ली पुलिस के कोरोना वारियर सिपाही अमित राणा को शहीद हुए कई दिन दिन हो गए, लेकिन अब तक उनके परिवार को एक करोड़ रुपये क्यों नहीं दिए गए। वहीं सुनील यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दस लाख लोगों का खाना बनवाने का दावा करती है, लेकिन उन स्थानों का पता क्यों नहीं सार्वजिक किया जाता।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी