नई दिल्ली| दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय का कामकाज भी संभालेंगे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति के कारण दिल्ली में कोरोना की रोकथाम एवं उपचार की जिम्मेदारी अब सिसोदिया निभाएंगे। सत्येंद्र जैन फिलहाल बिना किसी विभाग के मंत्री रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के लिए कहा ‘अपनी सेहत का ़ख्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ़ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।’
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके सभी विभागों की जिम्मेदारी ससोदिया को सौंप दी है।
सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनको तेज बुखार आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जैन का अभी तक दो बार कोरोना टेस्ट हुआ है। बुधवार शाम आई कोरोना टेस्ट की दूसरी रिपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव निकले।
जैन समेत अभी तक आम आदमी पार्टी के दिल्ली में चार विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। बुधवार को ही कालकाजी से विधायक आतिशी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि आतिशी हल्के लक्षणों के साथ अपने घर पर ही हैं। करोल बाग के विधायक विशेष रवि और पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
जैन पूर्वी दिल्ली स्थित राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। यहां डॉक्टरों ने कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका जताई थी। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया है। मंगलवार को किया गया यह टेस्ट नेगेटिव निकला। लेकिन बुधवार को दोबारा किए गए कोरोना टेस्ट में सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
अमित शाह के इशारे पर पुलिस ने मेरी गाड़ी पर हमला करवाया : अरविंद केजरीवाल
गणतंत्र दिवस : मौसम विभाग की झांकी में 150 वर्षों के योगदान का सफर
अगले पांच साल दिल्ली से बेरोजगारी दूर करने पर होगा काम : केजरीवाल