✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण: तत्काल सुधार के निर्देश, नए ब्लॉक के निर्माण की योजना

 नई दिल्ली,22 फरवरी: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह और सांसद श्री मती कमलजीत सहरावत शनिवार को राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण में अस्पताल में काफी कमियां पाई गई , जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने तीन महीने के भीतर सभी कमियों को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही बन रहे राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल के नये ब्लॉक बिल्डिंग को जल्द बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों और ओपीडी में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की। उनसे इलाज के साथ ही सुविधाओं के बारे में बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल में मरीजों को अच्छा इलाज मिले,
इस पर फोकस करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले। साथ ही अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से किए जा रहे दावों की हकीकत जानी। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए स्वास्थ्य प्राथमिकता का क्षेत्र है। इसलिए लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जाफरपुर कलां स्थित राव तुला राम अस्पताल में दिल्ली के
हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में भीड़भाड़ को मैनेज करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी न झेलनी पड़ी।

इसकेअलावा अस्पताल प्रशासन से अस्पताल की अव्यवस्थाओं को दूर करके इसे बेहतर अस्पताल बनाने के लिए निर्देशित किया है। मरीजों के दवा की जानकारी ली अस्पताल के डॉक्टर्स व स्टाफ से स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों के दवा इत्यादि की गहनता से जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार दिल्ली के सभी लोगों तक गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचने की दिशा में लगातार काम करेगी। दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए अस्पतालों का कायाकल्प किया जायेगा। हमारा उद्देश्य दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को बेहतरीन अस्पतालों में से एक बनाना है। दिल्ली के अस्पतालों में ट्रीटमेंट फेसिलिटी को और सुगम बनाया जायेगा। साथ ही मौजूदा अस्पतालों में जरूरी बदलाव करके उन्हें और भी बेहतर बनाया जाएगा।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा, "हम जनता को विश्वसनीय और बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सांसद निधि से राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल के लिए जल्द एक एम्बुलेंस खरीदने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों के साथ आज चर्चा किया गया ,उन्होंने आगे कहा कि राव तुला राम चिकित्सालय में सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

About Author