नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविद 19) महामारी के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय स्तर पर अपना आर्थिक योगदान देने के लिए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने पीएम केयर्स फण्ड में डेढ़ करोड़ (1 करोड़ 50 लाख ) रुपये का योगदान दिया है ।
आज नई दिल्ली में भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री श्री जी. किशन रेड्डी को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष – श्री धर्मेंद्र ने 1,50, 22, 251/- रुपयें का एक चेक भेंट किया। इस अवसर पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय में अपर सचिव (यू टी) – श्री गोविंद मोहन, पालिका परिषद के सचिव – श्री अमित सिंगला और वित्तीय सलाहकार – श्री पुष्कल उपाध्याय भी उपस्थित थे ।
देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए धन के उपायों के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के लगभग 15000 कर्मचारियों (नियमित और अन्य) द्वारा स्वेच्छा से अपने एक दिन के मूल वेतन और महंगाई भत्ते को इस राशि में योगदान के लिये का दान किया गया है।
इसके साथ ही नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अपने क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड -19 ) के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सख्ती से लड़ रही है और इसके लिये पालिका परिषद द्वारा अपने क्षेत्र में विभिन्न स्वास्थ्य, स्वच्छता, कीटाणुशोधन , चिकित्सा और अन्य कल्याण हेतु गतिविधियां चलाने के साथ केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार भी प्रत्येक उपाय किए जा रहें हैं।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की समर्पित टीम के माध्यम से लॉकडाउन अवधि के दौरान अपने क्षेत्र के निवासियों और महत्वपूर्ण कार्यालयों, केंद्र सरकार की इमारतों के साथ-साथ अपने अधिकार क्षेत्र में राजनयिक मिशनों को भी आवश्यक नागरिक सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान कर रही है।
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी