नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ( NDMC ) ने आज नई दिल्ली के लोधी गार्डन में ” आजादी का अमृत महोत्सव ” के अंतर्गत ‘भारत छोड़ो आंदोलन ‘ दिवस मनाने के लिए एनडीएमसी और नवयुग स्कूलों के प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों की “प्रभात फेरी” का आयोजन किया।
इस ” तिरंगा प्रभात फेरी ” को पालिका परिषद के उपाध्यक्ष, श्री सतीश उपाध्याय ने निदेशक (शिक्षा) – श्री आरपी सती, निदेशक (इवेंट मैनेजमेंट) – श्री आरपी गुप्ता, निदेशक (बागवानी) – श्री रईस अली, विद्यालयों के शिक्षकों, अभिभावकों , मॉर्निंग वॉकर और जॉगर्स की उपस्थिति में झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस ” तिरंगा प्रभात फेरी ” को हरी झंडी दिखाने से पहले, श्री उपाध्याय ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और कहा कि 8 अगस्त वह दिन है, जब 9 अगस्त,1942 को “भारत छोड़ो आंदोलन” शुरू करने का निर्णय लिया गया था और “काकोरी षडयंत्र” को भी याद किया, जो 09 अगस्त, 1925 को हुआ था । इस काकोरी षडयंत्र को महान स्वतंत्रता सेनानियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्लाह खान, राजेंद्र लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद और अन्य क्रांतिकारियों ने अंजाम दिया था।
श्री उपाध्याय ने बताया कि भारत को विश्व में महाशक्ति बनाने के लिए अगले 25 वर्षों को ध्यान में रखते हुए सभी भारतीय भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने तिरंगा और तिरंगे के गुब्बारों के साथ आए छात्रों की सराहना की। उन्होंने याद दिलाया कि तिरंगा-राष्ट्रीय ध्वज हमारे स्वतंत्रता संग्राम और हमारे स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह बलिदानों से अर्जित स्वतंत्रता को संरक्षित करे और राष्ट्रीय अखंडता और इसके निरंतर विकास के अर्थ में अपने कर्तव्य का पालन करे।
इस तिरंगा प्रभात फेरी में लोधी रोड, जोर बाग और लोधी एस्टेट के छह एनडीएमसी और नवयुग स्कूलों के 500 प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय ध्वज और तिरंगे गुब्बारों के साथ भाग लिया। उन्होंने प्रभात फेरी के दौरान पूरे मार्ग से “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए। वही छात्र प्रभात फेरी के दौरान ड्रम, ढपली और बिगुल जैसे संगीत वाद्ययंत्र भी ले कर चल रहे थे और देशभक्ति की धुन बजा रहे थे। इससे पूर्व छात्रों ने प्रभात फेरी के कार्यक्रम में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये।
एनडीएमसी स्कूलों के छात्रों की प्रभात फेरी 15 अगस्त, 2022 तक हर घर तिरंगे के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अपने आसपास के क्षेत्र के प्रत्येक स्कूल द्वारा जारी रखी जाएगी।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद , ” आजादी का अमृत महोत्सव ” के तत्वावधान में “हर घर तिरंगा” अभियान को बढ़ावा देने के लिए साइकिल रैली, सांस्कृतिक गतिविधियों, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वानिधि, एलईडी और डिजिटल स्क्रीन पर प्रदर्शित प्रेरक संदेश, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रही है।
विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित “हर घर तिरंगा” अभियान का विजन देश की एकता को बढ़ावा देना और नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना भरकर देश के स्वतंत्रता संग्राम को याद करना है। “हर घर तिरंगा” अभियान की परिकल्पना है कि देश के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज घर पर लाना चाहिए और उसे फहराना चाहिए।
और भी हैं
महाकुंभ में नए स्वरूप में दिखेंगे गंगा और यमुना के प्राचीन घाट , सात घाटों को मिली नई पहचान
बोडो समुदाय की प्रगति और समृद्धि हमारी प्राथमिकता, शांति समझौते के सकारात्मक परिणाम : पीएम मोदी
दिल्ली कैबिनेट ने बस मार्शलों की तत्काल बहाली के लिए एलजी से की सिफारिश