नई दिल्ली :
Online entertainment में अधिक समय व्यतीत कर रहे हैं
कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान देश में 25 साल से कम उम्र के लोग और 25 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोग टीवी कार्यक्रम, फिल्में देखने, गेम खेलने या अन्य online entertainment में अधिक समय व्यतीत कर रहे हैं। यह बात आईएएनएस-सीवोटर सर्वेक्षण में सामने आई है।
https://www.instagram.com/p/CAa2VcEFiPz/?utm_source=ig_web_copy_link
50 प्रतिशत अपना अधिकांश समय टीवी या फिल्में देखने में बिता रहे हैं
सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 61.1 प्रतिशत फ्रेशर्स online entertainment में समय बिताते नजर आ रहे हैं, जबकि इससे अगली आयु वर्ग की श्रेणी के 50 प्रतिशत युवाओं का कहना है कि वे अपना अधिकांश समय टीवी या फिल्में देखने में बिता रहे हैं। आय के संदर्भ में देखा जाए तो मध्यम आय वर्ग में 55.6 प्रतिशत लोग अपना अधिकांश समय online entertainment पर खर्च कर रहे हैं, जबकि निम्न आय वर्ग में 53.5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे online entertainment पर ज्यादा समय नहीं दे रहे हैं।
दक्षिणी क्षेत्र में 34.2 प्रतिशत लोग ऐसा कर रहे हैं।
Read More: फेमिना मिस इंडिया अर्थ तन्वी व्यास अपनी शादी की खरीदारी में व्यस्त!
https://www.instagram.com/p/CAGOF6OnTc4/?utm_source=ig_web_copy_link
यह स्पष्ट है कि निम्न आय वाले लोगों को इस संकट की घड़ी में आजीविका की चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है। इस श्रेणी के 39.6 प्रतिशत लोग अधिक समय टीवी या फिल्में देखने में बिता रहे हैं। क्षेत्रीय संदर्भ में देखा जाए तो पूर्व, उत्तर और पश्चिम भारत में लगभग 50 प्रतिशत लोग अधिक समय टीवी या फिल्में देखने में बिता रहे हैं,
दक्षिणी क्षेत्र में 34.2 प्रतिशत लोग ऐसा कर रहे हैं
वहीं अगर शिक्षा के स्तर को देखते हुए लोगों की दिलचस्पी पर गौर किया जाए तो कम शिक्षित समूहों में आने वाले 43.3 प्रतिशत लोग अधिक समय टीवी देखने में बिता रहे हैं, जबकि मध्यम और उच्च शिक्षित 50 प्रतिशत से अधिक लोग online entertainment करते हुए अपना समय बिता रहे हैं।
70.3 प्रतिशत ईसाई सबसे अधिक online entertainment करते हुए समय बिता रहे हैं
सामाजिक या समुदाय के तौर पर देखा जाए तो 70.3 प्रतिशत ईसाई सबसे अधिक online entertainment करते हुए समय बिता रहे हैं, जबकि केवल 37.4 प्रतिशत सिख ऐसा कर रहे हैं, जिनकी संख्या इस मामले में सबसे कम है। स्थान के अनुसार सर्वेक्षण में पाया गया कि अर्ध-शहरी क्षेत्रों से संबंध रखने वाले 54.7 प्रतिशत लोग अधिक समय टीवी या फिल्में देखने में बिता रहे हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में 42.6 प्रतिशत लोग ऐसा कर रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे
ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़