सुशांत की बहन श्वेता सिंह विदेश में रहती हैं. सुशांत के निधन के बाद वे अब पटना परिवार के पास पहुंच गई हैं. श्वेता सिंह ने फेसबुक पर भाई सुशांत को श्रद्धांजलि दी है. ये नोट काफी इमोशनल है.
सुशांत की बहन श्वेता सिंह विदेश में रहती हैं. सुशांत के निधन के बाद वे अब पटना परिवार के पास पहुंच गई हैं. श्वेता सिंह ने फेसबुक पर भाई सुशांत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. ये नोट काफी इमोशनल है. उनकी बहन ने लिखा- मेरा बच्चा, मेरा बाबू मेरा बच्चा अब हमारे साथ शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है और यह ठीक है.
https://www.instagram.com/p/BWN463ZBJD1/
मुझे पता है कि आप बहुत दर्द में थे और मुझे पता है कि आप एक सेनानी थे और आप बहादुरी से लड़ रहे थे. क्षमा करें मेरा सोना, सभी दर्द के लिए खेद है जिससे आपको गुजरना था. अगर मैं कर सकती तो मैं आपके दर्द को ले लेती और अपनी सारी खुशियां आपको दे देती
“आपकी टिमटिमाती आंखों ने दुनिया को सपने देखना सिखाया, आपकी मासूम मुस्कान ने आपके दिल की सच्ची पवित्रता का खुलासा किया. तुम्हें हमेशा मेरे बच्चे से प्यार किया जाएगा और बहुत अधिक…जहां भी हो मेरा बच्चा खुश रहो…. पूरी तरह से रहो और जानो कि हर कोई प्यार करता है, तुम्हें प्यार करता है और हमेशा तुम्हें बिना शर्त प्यार करता है.”
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च