सुशांत की बहन श्वेता सिंह विदेश में रहती हैं. सुशांत के निधन के बाद वे अब पटना परिवार के पास पहुंच गई हैं. श्वेता सिंह ने फेसबुक पर भाई सुशांत को श्रद्धांजलि दी है. ये नोट काफी इमोशनल है.
सुशांत की बहन श्वेता सिंह विदेश में रहती हैं. सुशांत के निधन के बाद वे अब पटना परिवार के पास पहुंच गई हैं. श्वेता सिंह ने फेसबुक पर भाई सुशांत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. ये नोट काफी इमोशनल है. उनकी बहन ने लिखा- मेरा बच्चा, मेरा बाबू मेरा बच्चा अब हमारे साथ शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है और यह ठीक है.
https://www.instagram.com/p/BWN463ZBJD1/
मुझे पता है कि आप बहुत दर्द में थे और मुझे पता है कि आप एक सेनानी थे और आप बहादुरी से लड़ रहे थे. क्षमा करें मेरा सोना, सभी दर्द के लिए खेद है जिससे आपको गुजरना था. अगर मैं कर सकती तो मैं आपके दर्द को ले लेती और अपनी सारी खुशियां आपको दे देती
“आपकी टिमटिमाती आंखों ने दुनिया को सपने देखना सिखाया, आपकी मासूम मुस्कान ने आपके दिल की सच्ची पवित्रता का खुलासा किया. तुम्हें हमेशा मेरे बच्चे से प्यार किया जाएगा और बहुत अधिक…जहां भी हो मेरा बच्चा खुश रहो…. पूरी तरह से रहो और जानो कि हर कोई प्यार करता है, तुम्हें प्यार करता है और हमेशा तुम्हें बिना शर्त प्यार करता है.”
और भी हैं
पीएम मोदी ने एंथनी अल्बानीज से की बात, भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जताई सहमति
सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद का समाधान मिलजुलकर निकालें पंजाब-हरियाणा सरकार : सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए ‘एकीकृत कमांड सेंटर’ का प्लान तैयार : प्रवेश वर्मा