मुंबई:
Varun Dhawan उन्हें गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं
बॉलीवुड अभिनेता Varun Dhawan ने शनिवार को साझा किया कि उनकी मासी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। अपनी मासी के निधन पर शोक जताते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह उन्हें गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CAhqxFVhAyL/
तस्वीर के कैप्शन में Varun Dhawan ने लिखा, “लव यू मासी, आरआईपी।”
इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर गायत्री मंत्र भी लिखा।
ॐ ॐ
ॐ भूर् भुवः स्वः
तत् सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्य धीमहि
धियो यो नः प्रचोदयात्
ॐ ॐ भूर् भुवः स्वः
तत् सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्य धीमहि
धियो यो नः प्रचोदयात्
ॐ ॐ भूर् भुवः स्वः
तत् सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्य धीमहि
धियो यो नः प्रचोदयात्
नुसरत भरुचा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बेहद दुखद वरुण, हार्दिक संवेदनाएं।”
इस खबर पर अपनी संवेदना जताते हुए अभिनेत्री सोनम कपूर ने लिखा, “हे भगवान! मुझे बेहद खेद है वरुण।” नुसरत भरुचा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बेहद दुखद वरुण, हार्दिक संवेदनाएं।”
Read More:सोनम कपूर बनीं मधुबाला
Varun Dhawan अकसर ही अपनी मासी के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते रहे हैं। पिछले साल मातृ दिवस के अवसर पर उन्हें अपनी मासी को भी सोशल मीडिया पर विश किया था। उन्होंने लिखा था, “हैप्पी मदर्स डे, यह मैं हूं अपनी मां व मासी के साथ, क्योंकि मासी मां जैसी हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’