मुंबई – सुपरस्टार सलमान खान ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह ‘उर्वशी उर्वशी’ गाने पर डांस आइकन प्रभुदेवा के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में ‘इगा’ के अभिनेता किच्छा सुदीप और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला भी ‘दबंग’ स्टार के साथ ताल से ताल मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BztSlvyFWLx/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके कैप्शन में सलमान ने लिखा है, “मास्टर प्रभुदेवा से नृत्य का प्रशिक्षण लेते हुए किच्छा सुदीप, साजिद नाडियाडवाला।”
‘उर्वशी उर्वशी’ तमिल भाषा में बना एक गाना है, जिसे बाद में ए. आर. रहमान ने हिंदी और तेलुगू में 1994 की फिल्म ‘कधलान’ के लिए कंपोज्ड किया था। ‘कधलान’ गाने के हिंदी वर्जन का शीर्षक ‘हमसे है मुकाबला’ है।
53 वर्षीय स्टार हाल फिलहाल में सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहने लगे हैं। इसके जरिए वह अपने प्रशंसकों को अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या, फिटनेस और काम के बारे में बताते रहते हैं।
अभिनेता फिलहाल ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रहे हैं। वह आलिया भट्ट के साथ ‘इंसाल्लाह’ में भी नजर आएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जाएंगे कुंभ, जानें किस-किस दिन का है कार्यक्रम
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
ट्रंप ने टिकटॉक को दी लाइफलाइन, चीन फिर भी नहीं खुश, आखिर क्यों ?