मुंबई: ‘सूरमा’ देखने के बाद नेहा धूपिया ने कहा कि अंगद बेदी अभिनेता के तौर पर उतने ही ईमानदार और भरोसेमंद हैं जितने एक पति के रूप में। अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने इस साल की शुरुआत में शादी की थी।
अंगद ने शाद अली द्वारा निर्देशित ‘सूरमा’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह फिल्म हॉकी दिग्गज संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है।
अंगद फिल्म में संदीप (दिलजीत दोसांझ) के भाई की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।
नेहा ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अंगद के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “मैं अंगद बेदी आप पर बहुत गर्व महसूस करती हूं। जिस तरह आपने पर्दे पर बिक्रमजीत का किरदार निभाया है। ऑप अभिनेता के तौर पर उतने ही ईमानदार और भरोसेमंद हैं, जितने पति के तौर पर।”
फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है।
इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी फिल्म में अंगद की परफॉर्मेस की सराहना की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने किया खुलासा, बताया कैसे ‘बेबी’ में सात मिनट के रोल ने बदल दिया उनका करियर
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा