नई दिल्ली: ऑटम-विंटर कलेक्शन के लिए अंजू मोदी, निदा महमूद सहित छह डिजाइनरों ने फ्लूड फैब्रिक का चयन किया। अमेजॉन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडडब्लू) के ऑटम-विंटर 2018 शो में शुक्रवार को अंजू मोदी के कलेक्शन ने सुर्खियां बटोरी।
यहां इन छह डिजाइनरों के कलेक्शन को पेश किया गया।
डिजाइनर ने प्रकृति को आधार बनाकर हेयर एक्सेसरीज के रूप में चोपस्टिक्स का इस्तेमाल किया।
अंजू मोदी ने शो के बाद कहा, “मेरे कलेक्शन का नाम ‘मिस्ट्री फोरेस्ट’ है। चोपस्टिक्स लकड़ी से बनती है, इसलिए मैंने इसे शो में इन्हें इस्तेमाल करने के बारे में सोचा।”
डिजाइनर ईशा अमीन ने ‘अनटेम्ड डेजर्ट’ नाम से कलेक्शन पेश किया।
उनका कलेक्शन रहस्यमयी, स्वतंत्र और सशक्त महिलाओं को समर्पित था।
डिजाइनर श्रुति संचेती ने रूस की लोक कथाओं के जरिए अपने कलेक्शन को पेश किया।
गौरव जय गुप्ता ने ‘अपसाइड डाउन’ के नाम से अपना कलेक्शन पेश किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन