मुंबई| गायक सोनू निगम ने अजान मामले को अब और तूल नहीं देने की बात कही है। हाल ही में उन्होंने विवादित बयान दिया था कि अजान से उनकी नींद खुल जाती है, जिसको लेकर काफी बवाल मचा था।
सोनू ने मंगलवार रात को लोगों से इस मामले को छोड़ आगे बढ़ने की अपील की।
सोनू ने ट्वीट किया, “आप लोग चाहे मेरे पक्ष में हैं या विपक्ष में, चाहे सहमत हैं या असहमत..अब इस मामले को और तूल देने की जरूरत नहीं है। आगे बढ़िए..प्रार्थनाएं।”
इस टिप्पणी के बाद सोनू ने विवादित ट्वीट अगर किसी को मुस्लिम विरोधी लगा हो तो इसके लिए माफी भी मांगी।
सोनू के विवादित बयान के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग और संगठन उनके विरोध में उतर आए और कुछ तो उनके खिलाफ न्यायालय में याचिका दाखिल करने की योजना भी बना रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप