नई दिल्ली| अभिनेता हिमांश कोहली ने बताया कि एक कलाकार के रूप में वह किसी विशेष प्रकार की भूमिका से जुड़े रहना नहीं बल्कि अपनी क्षमता की विविधता को तलाशना चाहते हैं।
दिव्या कुमार खोसला की ‘यारियां’ के साथ फिल्म जगत में पदार्पण करने वाले हिमांश आगामी फिल्म ‘रांची डायरीज’ में अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर के साथ दिखेंगे।
उन्होंने कहा, “कलाकार के रूप में, मैं किसी एक प्रकार के किरदार से ही नहीं जुड़ा हूं। मैं हर तरह की भूमिकाएं निभाने और अपनी क्षमताओं का पता लगाने के लिए तैयार हूं।”
27 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उनके पास निर्देशकों के कुछ नाम हैं जिनके साथ वह काम करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “निर्देशक की एक सूची है जिनके साथ मैं निश्चित रूप से काम करना चाहता हूं। इनमें राजू हिरानी, करण जौहर, सुजीत सरकार, अयान मुखर्जी, कबीर खान, आनंद एल.राय, एस.एस. राजमौली जैसे नाम शामिल हैं।”
सत्विक मोहंती द्वारा निर्देशित ‘रांची डायरीज’ अनुपम द्वारा निर्मित है। इसमें जिम्मी शेरगिल, हैरी बाला और प्रदीप सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर