मुंबई| टेलीविजन धारावाहिक ‘भूतु’ में सुचि की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री सना अमीन शेख का कहना है कि उनमें अभिनय स्वभाविक रूप से आया और वह पटकथा के अनुसार काम करती हैं।
सना ने कहा, “अभिनय सहजता से आया, यह मेरे खून में था। जहां तक तैयारी का संबंध है, मैं लिखित पटकथा के अनुसार ही काम करती हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं रचनात्मक टीम की अपेक्षाओं की उम्मीदों पर खरा उतरने की उम्मीद करती हूं और दर्शकों द्वारा भी इसे पसंद किए जाने की संभावना है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देकर ईमानदारी से भूमिका निभाऊंगी।”
‘भूतु’ टेलीविजन चैनल जीटीवी पर प्रसारित होता है। इसमें अर्शिया मुखर्जी और विराज कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’