✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Amritsar: Locals gather at the site where two motorcycle-borne masked youths threw a grenade at a religious congregation in Rajasansi area in Punjab's Amritsar district on Nov 18, 2018. At least three people were killed and 10 others injured in the attack that took place on the campus of the Nirankari sect in Adliwal village, about 15 km from Amritsar. (Photo: IANS)

अमृतसर में धार्मिक सभा में ग्रेनेड हमला, 3 मरे

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर जिले में रविवार को राजसांसी इलाके में एक धार्मिक सभा में मोटरसाइकिल से चेहरा ढक कर आए दो युवकों ने ग्रेनेड फेंक दिया, जिसके चलते तीन लोग मारे गए जबकि 10 घायल हो गए। ग्रेनेड हमला अमृतसर से करीब 15 किलोमीटर दूर अदलिवल गांव के निरंकारी भवन के परिसर में हुआ।

घायलों को अमृतसर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सभी पीड़ित आसपास के गांवों के निरंकारी अनुयायी हैं, जो रविवार को साप्ताहिक धार्मिक सभा के लिए जुटे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि चेहरा ढककर मोटरसाइकिल से आए दो युवक गेट पर मौजूद एक महिला पर पिस्तौल तानकर जबरन निरंकारी भवन के परिसर में घुस गए।

एक शख्स ने पुलिस को बताया, “सबकुछ महज कुछ मिनटों में ही हो गया। वे घुसे, ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए।”

–आईएएनएस

About Author