एक्टर अर्जुन कपूर और अभिने़त्री कृति सेनन अपनी आनेवाली फिल्म ‘पानीपत’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। यहां के साकेत स्थित होटल शेरेटन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कलाकारों ने फिल्म से जुड़ी बातें साझा कीं।
उल्लेखनीय है कि 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘पानीपत’, आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित एक ऐतिहासिक युद्ध फिल्म है। पानीपत की तीसरी लड़ाई के आधार पर बनी इस फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अर्जुन कपूर ने फिल्म में अपने काम के अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘मुझे संजय दत्त जैसे व्यक्ति के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है। मैं चिंतित था और मैं एक लड़का हूं, जबअकि मेरे सामने एक दिग्गज व्यक्ति (संजय दत्त) हैं, लेकिन आखिरकार फिल्म में मुझे भी आदमी बनना था, जो मैं बना।’
कृति ने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म में मराठी बोलना सीखा, ‘मैं फिल्म में एक पेशवा की भूमिका निभा रही हूं, इसलिए मेरे लिए उनकी भाषा को सही ढंग से उच्चारित करना महत्वपूर्ण था। मराठी एक बहुत ही अलग भाषा है, जिसे मैंने सीखा है। उत्तर प्रदेश की बोली मराठी की तुलना में बहुत आसान थी। मेरे पास ‘पानीपत’ फिल्म के लिए भाषा कोच थे, ताकि मैं संवाद अदायगी में गलतियां न करूं।’
और भी हैं
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया