नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) को कुछ समय बाद एक नया टर्मिनल टी-3 मिलेगा।
हवाईअड्डे के विस्तार की योजना का खुलासा यहां मंगलवार को दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) द्वारा की गई। यह आईजीआई हवाईअड्डे का संचालक है।
डीआईएएल के अनुसार, टर्मिनल-1 डी और टर्मिनल-1 सी को मिलाया जाएगा, ताकि प्रतिवर्ष इसमें चार करोड़ यात्री समायोजित हो सकें।
डीआईएएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आई. प्रभाकरन राव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इन दोनों टर्मिनलों को मिलाकर एक टर्मिनल टी-3 का निर्माण किया जा रहा है।”
इस विस्तार के तहत एक नई इमारत का निर्माण होगा, जिसमें 22 एयरोब्रिज और 15 बसें होंगी।
टर्मिनल-1 डी में प्रतिवर्ष दो करोड़ यात्री समायोजित हो सकते हैं। 2016-17 में कुल 2.4 करोड़ यात्री इसमें समायोजित हुए। इस टर्मिनल को कम इंडिगो, गो एयर और स्पाइसजेट की उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
डीआईएएल ने पिछले साल नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ परामर्श कर अपनी विस्तार योजना को अंतिम रूप दिया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सफल टैलेंट स्काउटिंग इवेंट ने पूरे भारत से छात्रों को आकर्षित किया
एनडीएमसी स्कूलों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में असाधारण और अभूतपूर्व परिणाम दिए : केशव चंद्रा
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की