मेलबर्न। सानिया मिर्जा और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग रविवार को आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने से चूक गए।
सानिया-डोडिग की जोड़ी को टूर्नामेंट में मिश्रित युगल वर्ग के खिताबी मुकाबले में अमेरिका की एबिगेल स्पियर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन काबाल की जोड़ी ने मात देकर खिताब जीता।
एबिगेल और जुआन की जोड़ी ने रविवार के मुकाबले में सानिया-डोडिग की जोड़ी को एक घंटे तीन मिनट में 6-2, 6-4 सीधे सेटों से मात दी। सानिया का अपने करियर का सातवां खिताब जीतने का लक्ष्य अधूरा रह गया।
इसके अलावा, डोडिग ने मिश्रित युगल वर्ग में खिताबी जीत का खाता नहीं खोला है। सानिया अपने करियर में दूसरी बार आस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में पहुंची थीं। इससे पहले वह 2009 में इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची थी।
हैदराबाद की टेनिस खिलाड़ी के पास छह खिताब हैं, जिसमें से तीन खिताब मिश्रित युगल वर्ग में और तीन खिताब महिला युगल वर्ग के हैं।
(आईएएनएस)
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप