एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। अशोक विहार रामलीला कमेटी फेस 1 द्वारा अशोक विहार फेस 4 में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के पास रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी।
इस बार अशोक बिहार फेस 4 की रामलीला में विशाल मंच बनाया गया है जो तीन भागों में होगा और ये निरन्तर चलते रहेंगे। नई तकनीक के साथ इस बार आकाश में उड़ते हुए देखने का दृश्य रोमांचकारी होगा।
जंगल,बरसात,समुद्र ओर आकाश लोक से पुष्प-वर्षा करती हुई अप्सराएं,कोहरे का दृश्य व पाकृतिक सौन्दर्य का चित्रण देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
इस बार मंच को दक्षिण भारतीय मन्दिरों का रूप दिया गया है जिसे मथुरा के कलाकारों द्वारा सुसज्जित किया गया है।
इस वर्ष दर्शकों को लुभाने के लिए हाईटैक तकनीकों का प्रयोग कर रही है। दर्शकों तक रामलीला पहुंचाने के लिए विशाल एल.ई.डी. स्क्रीनों को लगाया गया है, जिससे वहां उपस्थित सभी दर्शक रामलीला के प्रसंगों का साक्षात आनंद लें सकेंगें।
रामलीला मंचन में मिलाप के दृश्यों को मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा।
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल