नई दिल्ली: सौंदर्य प्रतियोगिता ईवा इंडिया के दिल्ली संस्करण में प्रियंका झा को ईवा इंडिया दिल्ली का ताज मिला। वहीं देविका दूसरे स्थान पर और गरिमा यादव और प्रतिभा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही।
यह साल ईवा इंडिया 14 राज्यों से 27 प्रतिभागियों को चुनेगा जो दिल्ली में होने वाली सेमीफइनल का हिस्सा होंगी और उनमे से बनने वाली विजेता को पांच लाख रुपये के साथ ही साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा।
ईवा इंडिया के निदेशक सुनीत कालरा कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग ले कर आगे जाने वाली सभी प्रतिभागियों के सपने को साकार करने में हम पूरा सहयोग देंगे। मॉडलिंग जगत में नई उचाई छूने एवं उनके सपने को साकार करने के लिया ईवा इंडिया का सहयोग हमेशा रहेगा।
ईवा इंडिया की अध्यक्ष रजनी कालरा ने सभी विजेताओं को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं। लड़कियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यहां सहयोग फाउंडेशन के बच्चों ने भी रैम्प वॉक किया।
— आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’