मुंबई: ऋतिक रोशन की अगली फिल्म ‘सुपर 30’ के सेट से हाल में लीक हुई तस्वीरों में उनके शरीर मे आए काफी बदलावों को साफ देखा जा सकता है। सुपरस्टार ऋतिक रोशन को अपनी शानदार बॉडी और लुक के लिए जाना जाता है, लेकिन ‘सुपर 30’ में अपने किरदार के लिए अभिनेता ने शारीरिक रूप से अपने लुक में काफी बदलाव किए गए है।
ऋतिक बायोपिक फिल्म ‘सुपर 30’ में बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका में हैं।
अभिनेता आमतौर पर अपने किरदार के लिए विभिन्न प्रकार की वेट ट्रेनिंग लिया करते है लेकिन ‘सुपर 30’ की शूटिंग शुरू करने से पहले ऋतिक ने यह छोड़ दिया ताकि वह अपने किरदार मे ढल सकें।
लीक हुई तस्वीरों ने हर किसी को हैरान कर दिया और सभी ने ऋतिक की तारीफ की। फिल्म के पहले शेड्यूल को वाराणसी में पूरा कर लिया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’