मुंबई। बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता विद्युत जामवाल कहते हैं कि उन्हें एक ही तरह की भूमिका निभाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। अनेक तरह की युद्ध प्रणालियों में प्रशिक्षण प्राप्त जामवाल एक बार फिर एक्शन फिल्म ‘कमांडो 2’ में दिखाई देंगे। उनका कहना है कि वह मुंबई केवल सर्वश्रेष्ठ एक्शन हीरो ही बनने आए थे।
‘फोर्स’ और ‘कमांडो’ जैसी फिल्मों में अपना दमखम दिखा चुके विद्युत ने आगामी फिल्म ‘कमांडो 2’ में कई साहसिक स्टंट किए हैं।
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने खुद को एक तरह की एक्शन फिल्मों तक सीमित क्यों रखा हुआ है? इस पर विद्युत ने आईएएनएस से कहा, “मैं मुंबई सर्वश्रेष्ठ एक्शन हीरो बनने ही आया था और यहां मैं अच्छा करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं खुश और गौरवान्वित हूं कि मुझे ‘एक्शन हीरो’ का नाम दिया गया है और जब मैं इसमें अच्छा कर रहा हूं, तो इसे क्यों बदलूं।”
वह ‘कमांडो 2’ को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें अदा शर्मा और ईशा गुप्ता उनके साथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।
दो हीरोइनों के साथ काम के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर विद्युत ने कहा, “शानदार अनुभव रहा। अदा और ईशा अद्भुत कलाकार हैं और मैं कह सकता हूं कि अब मेरी दो नई दोस्त हैं।”
देवेन भोजानी द्वारा निर्देशित ‘कमांडो 2’ मार्च की शुरुआत में रिलीज होगी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी