मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फ्रूट जूस एप्पी फिज के नए ब्रैंड एंबेसडर बने हैं।
पेय पदार्थ की कंपनी पार्ले एग्रो ने गुरुवार को एक बयान में घोषणा कर बताया कि ‘स्टाइलिश’, ‘माचो’ और ‘चंबुकीय’ व्यक्तित्व वाले सलमान इस ब्रैंड के लिए बिलकुल उपयुक्त हैं और वह इसके नए विज्ञापन ‘फीलदफिज’ में नजर आएंगे।
सलमान ने कहा, “मैं इसे लेकर सकारात्मक हूं कि मेरे प्रशंसक और ब्रांड के उपभोक्ता फिज महसूस करेंगे।”
ब्रांड पिछले साल सलमान की मेजबानी वाले टीवी शो ‘बिग बॉस सीजन 11’ के साथ जुड़ा था।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे