नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की इमारत में लगी एक लिफ्ट शनिवार को दूसरे तल से नीचे गिर गई। घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने कहा कि मेडिकल सपोर्ट ऑफिस में यह घटना पूर्वाह्न् करीब 11 बजे हुई। घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।
इसी बीच एम्स के प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव