नई दिल्ली: आगामी फिल्म ‘ओमर्टा’ के निर्देशक हंसल मेहता का कहना है कि इस तरह की फिल्म बनाने की वजह यह है कि वह दर्शकों को सच्चाई दिखाना चाहते हैं। फिल्म का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च हो चुका है।
राजकुमार राव के अभिनय से सजी फिल्म ब्रिटिश मूल के पाकिस्तानी आतंकवादी उमर सईद शेख पर आधारित है।
मेहता ने कहा, “‘ओमर्टा’ उमर सईद शेख के जीवन पर आधारित है। यह विषय चुनना मुश्किल था।”
उन्होंने कहा, “हालांकि, राजकुमार राव जैसे अभिनेता के साथ कोई भी चुनौती असंभव नहीं लगती और यह एक आदर्श फिल्म है, जो हमें हमारे आराम क्षेत्र से चोट लगने और असहज महसूस कराती है।”
उन्होंने कहा, “लेकिन यह सत्य का बोझ है – यह असहज है और इसका सामना करना होगा।”
यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे