✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

CHRISTCHURCH, NEW ZEALAND - DECEMBER 29: Angelo Mathews of Sri Lanka speaks to the media after day four of the First Test match between New Zealand and Sri Lanka at Hagley Oval on December 29, 2014 in Christchurch, New Zealand. (Photo by Martin Hunter/Getty Images)

कप्तान के तौर पर मेरी सबसे बुरी हार : मैथ्यूज

 

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से मिली हार के बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा है कि उनकी एक कप्तान के तौर पर यह सबसे बुरी हार थी।

 

मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 118 रनों से मात दी। श्रीलंकाई बल्लेबाजी इस मैच में इस कदर ढह गई कि एक ही दिन में वह अपनी दोनों पारियों में ऑल आउट हो गई।

 

इससे पहले मैथ्यूज की कप्तानी में ही श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफउ 0-2 से हार मिली थी लेकिन उस श्रृंखला में टीम ने अच्छी प्रतिस्पर्धा भी दिखाई थी।

 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मैथ्यूज के हवाले से लिखा है, “मैंने कई हार देखी हैं, लेकिन एक कप्तान के तौर पर यह मेरी सबसे बुरी हार है। हमसे उम्मीद थी की हम पहले से बेहतर करेंगे लेकिन टीम में कोई सुधार नहीं हुआ है।”

 

उन्होंने कहा, “हमारे बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिनमें मैं भी शामिल हूं। हम सभी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। गेंदबाजों को मौका देने के लिए हमें रन बनाने की जरूरत थी।”

 

मैथ्यूज ने इस श्रृंखला में श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक 178 रन बनाए हैं जबकि उनके बाद कुशल मेंडिस ने इस श्रृंखला में 138 रनों का योगदान दिया है।

(आईएएनएस)

About Author