✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

New Delhi: Union Home Minister Rajnath Singh addresses a press conference on regarding achievements and initiatives of his department in New Delhi on June 3, 2017. Also seen Union MoS Home Affairs Hansraj Gangaram Ahir and Kiren Rijiju. (Photo: Amlan Paliwal/IANS)

कश्मीर मुद्दे का स्थाई समाधान चाहती है सरकार : राजनाथ

 

नई दिल्ली| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार लोगों का विश्वास हासिल कर कश्मीर मुद्दे का स्थाई समाधान चाहती है। राजनाथ ने कहा कि सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।

राजनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “हम कश्मीर मुद्दे का स्थाई समाधान चाहते हैं और हम कश्मीर के लोगों का विश्वास हासिल कर इसका समाधान निकालेंगे।”

राजनाथ ने कहा कि कश्मीर की समस्या सन 1947 से है और यह कुछ ही महीनों में हल नहीं हो सकती।

राजनाथ ने कहा, “यह समस्या 1947 से ही है। इसे चुटकियों में नहीं सुलझाया जा सकता। इसमें समय लगेगा लेकिन हम इसका स्थाई समाधान निकालेंगे और हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

राजनाथ ने कहा कि उनकी सरकार बातचीत के जरिए समाधान चाहती है।

उन्होंने कहा,”सभी समस्याओं को बातचीत से सुलझाया जा सकता है। जो भी हमसे बात करना चाहता है, हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

–आईएएनएस

About Author