लॉस एंजेलिस| रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने बिकनी में नई फोटो पोस्ट करते हुए कहा है कि असल में वह शर्मीली हैं। किम ने गोल्डन बेज कलर की बिकनी में एक शानदार फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। उन्होंने एक फोटोग्राफर को फोटो क्लिक करने से रोकने के लिए अपना चेहरा भी थोड़ा ढंक लिया है। इस फोटो में उनके लंबे काले खूबसूरत बाल खुले हुए हैं। यह फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “असलियत में मैं शर्मीली इंसान हूं।”
इस पोस्ट को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कुछ समय पहले किम ने बिकनी में अपनी ढेर सारी फोटो पोस्ट की थीं। ऐसा लगता है कि उनकी ये फोटो उन छुट्टियों की हैं, जब वे अपनी बहनें कोएले, कर्टनी और काइली के साथ तुर्क और कैकोस आइसलैंड गईं थीं। वहां उन्होंने काइली की बेटी स्टॉर्मी का पहला जन्मदिन भी मनाया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर