मुंबई: अभिनेत्री कृति सैनन आगामी फिल्म ‘पानीपत’ के लिए घुड़सवारी सीख रहीं हैं।
कृति ने मंगलवार को घोड़े के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, “इस ब्यूटी के साथ वापसी कर बहुत खुश हूं। सुरेश सर औ अमेच्योर राइडर्स क्लब के साथ घुड़सवारी सीखने का सेशन शुरू।’पानीपत’ के लिए वक्त।”
So good to be back with this beauty! 🏇🏇 Horse riding sessions start again with Suresh Sir & AmateurRidersClub .. this time for #Panipat pic.twitter.com/g9PlcKHo6r
— Kriti Sanon (@kritisanon) May 8, 2018
फिल्म की कहानी पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है। इसमें अर्जुन कपूर और संजय दत्त जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिका में हैं।
यह फिल्म 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया