नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में खांसी, गले में खराश व सूजन और बुखार के लक्षण दिखाई दिए हैं। सूत्रों ने सोमवार को कहा कि वह मंगलवार को नोवेल कोरोनावायरस (कोविड-19) की जांच कराएंगे। उनमें बुखार के साथ ये सारे लक्षण रविवार से दिख रहे हैं।
उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर रखा है क्योंकि ऐसा हो सकता है कि ये लक्षण कोरोनावायरस से संबंधित हो।
एक सूत्र ने कहा, बुखार आने के बाद उन्होंने रविवार दोपहर से अपनी सारी बैठकें रद्द कर दीं और खुद को घर में आइसोलेट कर दिया।
सूत्र ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री मंगलवार को कोविड-19 की जांच कराने के लिए जाएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, “दिल्ली की बेटी” को जिम्मेदारी सौंपने का जताया आभार
अधिकारियों को करना होगा 24 घंटे काम : कपिल मिश्रा