नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में खांसी, गले में खराश व सूजन और बुखार के लक्षण दिखाई दिए हैं। सूत्रों ने सोमवार को कहा कि वह मंगलवार को नोवेल कोरोनावायरस (कोविड-19) की जांच कराएंगे। उनमें बुखार के साथ ये सारे लक्षण रविवार से दिख रहे हैं।
उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर रखा है क्योंकि ऐसा हो सकता है कि ये लक्षण कोरोनावायरस से संबंधित हो।
एक सूत्र ने कहा, बुखार आने के बाद उन्होंने रविवार दोपहर से अपनी सारी बैठकें रद्द कर दीं और खुद को घर में आइसोलेट कर दिया।
सूत्र ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री मंगलवार को कोविड-19 की जांच कराने के लिए जाएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती