नई दिल्ली| पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि अवैध कोयला तस्करी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, मिश्रा को राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा कि मिश्रा को यहां एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे छह दिन के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।
सीबीआई ने इस साल मार्च में विकास मिश्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, क्योंकि वह फरार था।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में प्राथमिकी दर्ज की थी। मामले में ईडी ने जो केस दर्ज किया है, वह सीबीआई की प्राथमिकी पर आधारित है।
इस मामले में विनय मिश्रा का नाम उजागर होने के बाद सीबीआई ने इस साल जनवरी में उसके खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव