लॉस एंजेलिस| गायिका लेडी गागा बेहद दर्द व तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती हुईं।
उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों से ब्राजील में ‘रॉक इन रियो’ म्यूजिक फेस्टिवल में प्रस्तुति देने में असमर्थ हैं।
वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, गागा ने ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स को यह सूचना दी।
उन्होंने ट्वीट किया, “ब्राजील..मैं इस बात से टूट सी गई हूं कि मैं रॉक इन रियो में शामिल होने के लिए स्वस्थ हालत में नहीं हूं। मैं आपके लिए सबकुछ करूंगी, लेकिन फिलहाल मुझे अपने शरीर की देखभाल करनी है। मैं आपसे अनुग्रह और मुझे समझने की कोशिश करने का आग्रह करती हूं और वादा करती हूं कि मैं वापस आऊंगी और आपके लिए प्रस्तुति भी दूंगी।”
गायिका ने आगे कहा, “मैं अस्पताल ले जाई गईं और यह साधारण कूल्हे का दर्द नहीं है। मैं बहुत ज्यादा दर्द में हूं। मैं सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में हूं।”
गागा ने फाइब्रोमियाल्जा के कारण होने वाले अपने पुराने दर्द और आगामी नेटफ्लिक्स के आगामी डॉक्युमेंट्री ‘गागा : फाइव फुट टू’ का भी जिक्र किया।
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में बीमारी के चलते मॉन्ट्रियल में उन्होंने एक संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया था।
हालांकि, अभिनेत्री पिछले हफ्ते टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के दौरान ‘गागा : फाइव फुट टू’ के प्रीमियर में शामिल हुई थीं और उन्होंने प्रस्तुति भी दी थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर