मुंबई। रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ के निर्माताओं ने फिल्म की टिकटों की बुकिंग रिलीज से कई सप्ताह पहले ही शुरू कर दी है। फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी।
फिल्म निर्माताओं ने इसके लिए पेटीएम के साथ साझेदारी की है।
रिलायंस एंटरटेंमेंट के सीओओ शिवाशिश सरकार ने कहा, “ट्रेलर की प्रतिक्रिया अभिभूत कर देने वाली है और हम फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों तक पहुंचने को उत्सुक हैं और इस दिवाली उन्हें ‘गोलमान अगेन’ देखने की हर वजह दे रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हम पेटीएम के साथ सहयोग करने और अपनी फिल्म को ऐसी पहली फिल्म बनाने को लेकर खुश हैं जिसकी टिकटों की बुकिंग रिलीज से चार सप्ताह पहले ही शुरू हो गई।”
रोहित शेट्टी फिल्म्स और मंगलमूर्ति फिल्म्स के सहयोग से निर्मित ‘गोलमाल अगेन’ में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपडे, कुणाल खेमू और तब्बू जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया