जोधपुर: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह अपने चिकित्सकों के दल से घिरने जा रहे हैं जो उन्हें फिर से स्वस्थ्य करेंगे। 75 वर्षीय अभिनेता ने मंगलवार को अपने ब्लॉग में कहा, “मैं कल सुबह से अपने शरीर को डॉक्टरों की टीम के घेरे में रखूंगा जो मुझे फिर से स्वस्थ्य करेंगे। मैं आराम करूंगा।”
उन्होंने कहा, “अभी सुबह के पांच बजे हैं। काम के लिए कल रात के बाद यह सुबह हुई। कुछ लोगों को जीने के लिए काम करने की, कठिन परिश्रम करने की जरूरत होती है।”
अमिताभ फिलहाल ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग कर रहे हैं।
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर खान, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी शामिल हैं।
यह फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह