जोधपुर: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह अपने चिकित्सकों के दल से घिरने जा रहे हैं जो उन्हें फिर से स्वस्थ्य करेंगे। 75 वर्षीय अभिनेता ने मंगलवार को अपने ब्लॉग में कहा, “मैं कल सुबह से अपने शरीर को डॉक्टरों की टीम के घेरे में रखूंगा जो मुझे फिर से स्वस्थ्य करेंगे। मैं आराम करूंगा।”
उन्होंने कहा, “अभी सुबह के पांच बजे हैं। काम के लिए कल रात के बाद यह सुबह हुई। कुछ लोगों को जीने के लिए काम करने की, कठिन परिश्रम करने की जरूरत होती है।”
अमिताभ फिलहाल ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग कर रहे हैं।
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर खान, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी शामिल हैं।
यह फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी