✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

शी चिनफिंग

News from CRI (June 23rd).

चीन यूरोप के साथ सहयोग करने को तैयार : शी चिनफिंग

बीजिंग : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 22 जून को वीडियो कार्यक्रम के माध्यम से यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिचेल तथा यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ऊसूर्ला वोन डेर लेयेन से भेंट के दौरान कहा कि चीन ‘महामारी-उपरांत युग’ में यूरोप के साथ सहयोग करने को तैयार है। चीन-यूरोपीय संघ नेताओं की 22 वीं बैठक वीडियो के माध्यम से आयोजित हुई। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग, चार्ल्स मिचेल तथा ऊसूर्ला वोन डेर लेयेन ने संयुक्त रूप से बैठक की अध्यक्षता की। यह चीनी नेता और नव यूरोपीय नेताओं के बीच प्रथम भेंट है।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीन शांति चाहता है, आधिपत्य नहीं। चीन एक अवसर है, खतरा नहीं और चीन एक भागीदार है, न कि विरोधी। चीन और यूरोप को एक दूसरे के बीच समझ और विश्वास को आगे बढ़ाना चाहिये। दोनों पक्षों को समायोजित और वैज्ञानिक तौर पर आर्थिक बहाली का समर्थन करना चाहिये, ताकि वैश्विक औद्योगिक श्रृंखला और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता बनाए रखे। चाहे अंतरराष्ट्रीय स्थिति में कैसा भी परिवर्तन आ जाए, चीन बहुपक्षवाद के पक्ष में सदैव खड़ा रहेगा।

चार्ल्स मिचेल तथा ऊसूर्ला वोन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोप ईमानदार रवैया अपनाकर चीन के साथ रणनीतिक वार्ता करने को तैयार है। यूरोपीय संघ टीका अनुसंधान, आर्थिक बहाली, और हरित, कम कार्बन और डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास को बढ़ाने में चीन के साथ सहयोग करना चाहता है। यूरोप बहुपक्षवाद पर डटा रहेगा और चीन के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ, विश्व व्यापार संगठन, जी-20 समूह के ढ़ांचे में सार्वजनिक चिकित्सा सुरक्षा और मौसम परिवर्तन आदि सवाल पर चीन के साथ सहयोग करेगा।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

About Author