लिवरपूल: इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने यूएफा चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ 16 के दूसरे दौर के मुकाबले में पुर्तगाली क्लब पोटरे से गोल रहित ड्रॉ खेला। बीबीसी के अनुसार, पहले दौर के आधार पर मिली 5-0 की बढ़त की बदौलत लिवरपूल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही।
एनफील्ड स्टेडियम में मंगलवार रात को खेले गए इस मुकाबले में लिवरपूल मेहमान टीम पर शुरुआत से हावी नजर आई और पोटरे की डिफेंस पर लगातार दबाव बनाए रखा।
मैच का पहला हाफ गोल रहित सामप्त हुआ। दूसरे हाफ में लिवरपूल ने डैनी इंग्स को मैदान पर उतारा लेकिन वह भी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए।
पोटरे ने भी दूसरे हाफ में गोल करने के कई मौके बनाए लेकिन वह मेजबान टीम के गोलकीपर को भेद नहीं पाए।
इस जीत के साथ लिवरपूल 2009 के बाद पहली चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हुई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया
आईपीएल 2025 : आंद्रे रसेल की ऑलराउंड क्षमताओं को पूरी तरह भुनाने में कितनी कामयाब रही केकेआर?
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी बधाई